कुलाधिपति आनंदीबेन ने राजभवन में ससविवि के नैक मूल्यांकन का प्रस्तुतीकरण देखा
-सातों कैटेगरी को उत्कृष्ट, सशक्त बनाने की जरूरत: राज्यपाल
वाराणसी, 28 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी के नैक मूल्यांकन की तैयारियों को परखा। तैयारियों की समीक्षा के बीच राज्यपाल ने नैक मूल्यांकन के लिए निर्मित सातों कैटेगरी का सूक्ष्मता से निरीक्षण और अवलोकन किया। प्रत्येक कैटेगरी की प्रत्येक बिन्दू को स्पष्ट कर उसे और व्यवस्थित करने पर जोर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दुनिया में भारतीय ज्ञान परम्परा का उत्कृष्ट केंद्र और प्राच्यविद्या के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए स्थापित इस संस्था में नैक मूल्यांकन में ए प्लस प्लस ग्रेडिंग प्राप्त होने के लक्ष्य के अनुरूप तैयार रहने की जरूरत है। नैक मूल्यांकन की तैयारियों की समीक्षा बैठक के बाद बुधवार को कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा ने बताया कि राज्यपाल ने प्रस्तुतीकरण की प्रत्येक कैटेगरी को देखने के बाद कहा कि आपके पास सब कुछ है । केवल सिस्टम से सजाकर व्यवस्थित करके उत्कृष्ट बनायें। इस संस्था का पूर्व में नैक ग्रेडिंग ए रहा है, वर्तमान उसे और तैयार होकर अपग्रेड कर ए (प्लस प्लस) ग्रेडिंग तक ले जाने की जरूरत है। कुलपति ने राज्यपाल एवं उनकी टीम का आभार जताया। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के सातों कैटेगरी के सदस्यों को आज से ही राज्यपाल के दिये गये सुझावों का अक्षरशः नियमबद्ध होकर निश्चित समय सारणी के अंतर्गत अपनी तैयारियों को व्यवस्थित करने की जरूरत है। सभी लोग संकल्पित विचार और मनोयोग से टीम भावना के साथ कार्य करें।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश