प्रदेश के हर अधिवक्ता का चैंबर अब टिन, छप्पर और मड़ई मुक्त होगा : प्रशांत सिंह

 


आजमगढ़, 03 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश बार एसोसिएशन के सह अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल ने शुक्रवार को कहा कि प्रदेश के हर अधिवक्ता का चैंबर अब टिन, छप्पर और मड़ई मुक्त होगा। इसके पूर्व दिवानी न्यायालय के सभागार में आजमगढ़ बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रभाकर सिंह तथा उपाध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने उनका माल्यार्पण का स्वागत किया।

इस मौके पर प्रशांत सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रयास स्वरूप 160 करोड़ रुपये मृतक अधिवक्ताओं के परिजनों को सहयोग राशि दी गई। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अधिवक्ता कल्याण फंड में पिछली सरकार में 200 करोड़ का बजट था, जिसमें वर्तमान सरकार द्वारा 300 करोड़ जोड़कर कुल बजट 500 करोड़ किया गया।

उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं की आयु सीमा को 60 साल से बढ़ाकर 70 साल करवाया गया। आज़ादी के 75 साल बाद भी अधिवक्ता टिन, छप्पर, मड़ई में रह रहे हैं, हमने संकल्प लिया है उत्तर प्रदेश के हर अधिवक्ता का चैंबर अब टिन, छप्पर और मड़ई मुक्त होगा। उन्होंने कहा कि संगठन द्वारा हापुड़ की घटना में 56 कांस्टेबल लाइन हाजिर, एएसपी व सीओ को सस्पेंड करवाने में अहम भूमिका निभाई है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/राजेश