चाइल्डलाइन कर्मचारियों को रिश्वत लेते किया गया गिरफ्तार
चाइल्डलाइन कर्मचारियों को रिश्वत लेते किया गया गिरफ्तार
बरेली, 5 अप्रैल (हि.स.) । एंटी करप्शन टीम ने एक और रिश्वतखोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी कर्मचारी को अयूब खां चौराहे के पास से 25 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है ।
एंटी करप्शन के मुताबिक शिकायतकर्ता संतोष साहू के मुताबिक उन्होंने अपनी नाबालिक बेटी का ब्याह किया था जिसकी बालिक होने में तीन माह उम्र कम थी। जिसकी भनक चाइल्ड लाइन को लगी। इस बीच जांच बाल कल्याण समिति द्वारा की जा रही थी। आरोप है बाल कल्याण समिति के कर्मचारी सौरभ गंगवार व रियां नें संतोष साहू के घर जाकर धमकाया और कहा कि अपने नाबालिग बेटी की शादी की है आप जेल जाओगे और अगर इससे बचना चाहते हो तो आरोपी कर्मचारी सौरभ गंगवार ने इसके एवज़ में संतोष साहू से 25 हज़ार रुपए की मांग की और कहा कि आप का काम समिति के अध्यक्ष से भी आसानी से करा दूंगा। इस बीच संतोष साहू ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। जिसके बाद संतोष साहू ने अयूब खां चौराहे पर 25 हज़ार रुपए चाइल्डलाइन कर्मचारी सौरभ गंगवार को दिये। मौके पर पहुंची एंटी करप्शन टीम ने चाइल्डलाइन कर्मचारियों को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। टीम थाना कोतवाली ले गई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन