चार दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें जरूरी काम
Jan 23, 2024, 19:51 IST
बरेली, 23 जनवरी (हि.स.)। बैंक से जुड़ा कोई भी काम हो तो शहरवासियों को जल्द निपटा लेना चाहिए। क्योंकि चार दिनों तक बैंक बंद रहेंगे और लोगों को बैंक से जुड़े मामलों में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
जानकारी के मुताबिक, बैंक चार दिनों तक बंद रहेंगे। चौंकिए मत, बैंक एसोसिएशन की ओर से कोई हड़ताल नहीं होने जा रही है लेकिन सरकारी छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे। 25 जनवरी को हजरत अली की जयंती, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस, 27 जनवरी को चौथा शनिवार और 28 जनवरी को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे। इससे पहले 24 जनवरी यानी बुधवार को बैंक खुलेगा और जो भी काम करना हो वो उसी दिन निपटा लें।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/दीपक/मोहित