चार अवैध कॉलोनियों पर की गई ध्वस्तीकरण की कार्रवाई
बरेली, 2 दिसम्बर(हि.स.) । बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की टीम ने शनिवार को पहाड़गंज गांव में 110 बीघा जमीन पर बन रही चार अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। वहां बने ऑफिस, नाली, सड़क और बिजली पोल को बुलडोजर से तुड़वा दिया गया। पहाड़गंज के शमशान भूमि के निकट वीरेश गुर्जर द्वारा दस बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी का निर्माण कराया जा रहा था।
इसी क्षेत्र के पीर बहोड़ा के बेरियर-2 के पीछे एयर फोर्स बाउन्ड्री के पास अहमद मियां व आरिफ द्वारा 60 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी बसाई जा रही थी। पहाड़गंज के रामगंगा नगर सेक्टर-01 के पीछे मनोज द्वारा 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी बसाकर ऑफिस, नाली एवं सड़क का निर्माण कार्य किया जा रहा था। इसी क्षेत्र में रामवीर, राजवीर द्वारा 20 बीघा क्षेत्रफल में अवैध कालोनी का निर्माण कार्य किया जा रहा था।इन सभी कॉलानियों के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। बीडीए वीसी ने कहा कि उक्त अवैध कालोनियों के खिलाफ नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई।
हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन