प्रतिष्ठित लोहा व्यापारी अग्रवाल स्टील के गोदामों पर सीजीएसटी का छापा

 








झांसी,13 मार्च (हि.स.)। महानगर के बड़े लोहा व्यापारी अग्रवाल स्टील कॉर्पोरेशन पर सीजीएसटी की छापेमारी से अन्य व्यापारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने उनके कार्यालय, गोदाम आदि में जांच पड़ताल करते हुए कर्मचारियों से भी पूछताछ शुरू कर दी। पिछले करीब पांच घंटे से टीम प्रपत्र खंगालने में जुटी हुई है।

बुधवार की दोपहर अचानक लखनऊ से आई सीजीएसटी टीम का पांच गाड़ियों का काफिला पुलिस टीम के साथ आंतिया तालाब स्थित अग्रवाल स्टील कॉर्पोरेशन पर पहुंचा। टीम ने गोदाम और कार्यालय को घेरकर सीजीएसटी से संबंधित पूछताछ शुरू कर दी। साथ ही टीम ने गोदामों में पहुंच कर कर्मचारियों और संचालक से भी पूछताछ की। टैक्स संबंधित प्रपत्र खंगालने शुरू कर दिए। गोदाम व कार्यालय के सभी कर्मचारियों को एकत्र कर उनके मोबाइल लेकर उन्हें बंद कर दिया। जो अंदर था वह अंदर और जो बाहर थे वे बाहर ही रहे। समाचार लिखे जाने तक करीब पांच घंटे से कार्रवाई चल रही है। जबकि बाहर दरवाजे पर पुलिस का सख्त पहरा भी लगा हुआ है। लखनऊ से आई इस टीम की छापेमारी कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/मोहित