दैवीय आपदा से मृतकाें के परिजनों को अनुग्रह राशि के प्रमाण पत्र साैंपे
जौनपुर 27, जुलाई (हि.स.)। बदलापुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धर्मदासपुर निवासी बृजेश कुमार बिंद और ग्राम शिवनगर घूरीपुर निवासी नागेन्द्र कुमार सरोज का पिछले दिनों आकाशीय बिजली गिरने से दुखद निधन हो गया था। ऐसे में शनिवार को बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा शोक संतप्त परिवार जनों से मुलाकात करके शोक संवेदना व्यक्त किया। साथ ही एसडीएम सन्तवीर के साथ परिवार जनों को दैवीय आपदा से पीड़ित परिवारों को दी जाने वाली चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि के प्रमाण पत्र का वितरण किया।
इस दौरान विधायक ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए परिवार को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु आश्वस्त किया। इस मौके पर एसडीएम संतबीर सिंह, आशीष कुमार, आनंद प्रकाश उपाध्याय, राजकुमार पाण्डेय, श्याम मिश्र, अशोक सिंह, प्रयास उपाध्याय, जितेंद्र सिंह, संतोष गुप्ता, नरसिंह रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा