केंद्र एवं राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास में निरंतर प्रयासरत : हेमा मालिनी

 


मथुरा, 09 जनवरी(हि.स.)। गोवर्धन कस्बा स्थित अड़ींग क्षेत्र में शुक्रवार को सांसद हेमा मालिनी ने ग्राम पंचायत अड़ींग पहुंचकर नवनिर्मित बारात घर एवं ड्रीम स्टूडियो का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तीकरण को प्रोत्साहित करते हुए महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार मशरूम के अचार की विधिवत लांचिंग भी की।

शुक्रवार को ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में बनाए गए ड्रीम स्टूडियो का निरीक्षण करते हुए सांसद ने इसे डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय कदम बताया। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के स्वयं की आय से निर्मित यह ड्रीम स्टूडियो उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित पहला स्टूडियो है, जो ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने, प्रशिक्षण, सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं अन्य डिजिटल गतिविधियों के लिए उपयोगी साबित होगा।

सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। ग्राम पंचायत स्तर पर इस प्रकार के नवाचार गांवों को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर सिद्ध होंगे। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी से गांवों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो रही है।

इससे पूर्व सांसद के ग्राम पंचायत पहुंचने पर विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह, ग्राम प्रधान स्नेहलता रावत, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल, ग्राम सचिव, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। एमएलसी ठाकुर ओमप्रकाश सिंह, गोवर्धन विधायक ठाकुर मेघश्याम सिंह, वीडीओ गिरीश पंत, सचिव यतिन शर्मा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह राणा, राधाकुंड मंडल महामंत्री कपिल सेठ, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंघल, मीडिया प्रभारी केशव सैनी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार