मोदी तीसरी बार बनेंगे प्रधानमंत्री, भाजपा कार्यालय पर एनडीए की जीत का जश्न

 






झांसी, 07 जून(हि. स.)। शुक्रवार की शाम भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए की जीत और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय पर जश्न मनाया। इस मौके मिठाइयां बांटी और पटाखे फोड़े गए।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ता काफी खुश नजर आए। वहीं, एनडीए की जीत को लेकर संसदीय दलों की बैठक में कार्यवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर दोहराया कि उनके जीवन का हर एक पल देश के लिए है। आने वाले पांच साल में देश नई ऊंचाइयों को छुएगा और खुशहाली और समृद्धि आएगी।

इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम,जिलाध्यक्ष अशोक गिरि, सदर विधायक रवि शर्मा, एम एल सी रमा निरंजन, रविन्द्र शुक्ला, प्रदीप सरावगी, मोहन सिंह यादव, शैलेंद्र प्रताप सिंह, सौरभ मिश्रा कपिल बरसईया, निशांत शुक्ला, मनमोहन गोंडा , हनी साहू,सलिल तिवारी, किशोरी रायकवार,प्रवीण शिवहरे, हरिओम मिश्रा, विष्णु यादव, आशीष तिवारी,कविता शर्मा सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/विद्याकांत