जेएसवाई भुगतान कम होने पर सीडीओ ने व्यक्त किया असंतोष

 


झांसी, 13 अगस्त (हि.स.)। विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में 69 प्रतिशत जेएसवाई भुगतान होने पर असंतोष व्यक्त किया। साथ ही लाभार्थियों को शत प्रतिशत भुगतान करने के निर्देश दिए। इसके अलावा सीएचसी मऊरानीपुर से रेफर हुई गर्भवती महिलाओं की निजी अस्पतालों में मृत्यु होने पर निजी अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

सीडीओ जुनैद अहमद ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है कि जनपद के प्रत्येक नागरिक सहित बच्चा एवं गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हों। जमीनी स्तर पर यदि गर्भवती महिलाओं का समुचित टीकाकरण एवं बच्चों के टीकाकरण पर अधिक फोकस किया जाए तो स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार होगा। उन्होंने उपस्थित समस्त चिकित्सकों को निर्देश देते हुए कहा कि मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के प्रयासों में तेजी लाएं।

जिला स्वास्थ्य समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने हाई रिस्क प्रेगनेंसी की समीक्षा करते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड कराया जाना भी सुनिश्चित हो ताकि सुरक्षित प्रसव कराया जा सके। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबीना-बामौर एंव राजघाट से संदर्भित गर्भवती महिलाओं के केसों में मृतक होने के कारणों की जानकारी ली और सम्बन्धित निजी अस्पतालों पर नियमानुसार कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधाकर पांडेय, सीएमएस जिला अस्पताल डॉ. पी के कटियार, सीएमएस महिला अस्पताल डॉक्टर राज नारायण, डॉ. राजीव भदौरिया, एसीएमओ डा.एन के जैन, डॉ. रवि शंकर, डॉ. राम बाबू, डॉ. आरके सक्सेना, डा. रमाकांत, डीएमसी आदित्य जयसवाल, डीसीओ रजनीश मिश्रा, वीसीसीएम गौरव वर्मा सहित समस्त एमओआईसी व अन्य चिकित्सक, विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा