बोर्ड परीक्षा केंद्रों में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज को सुरक्षित रखा जाए : मुख्य सचिव

 


कानपुर, 17 फरवरी (हि.स.) 24 फरवरी से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाएं नकलविहीन होनी चाहिए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा से नियमित निगरानी और उनकी रिकॉर्डिंग को सुरक्षित रखा जाए। बच्चों के भविष्य के साथ किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। यह निर्देश सोमवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने कही।

24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को समाप्त होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वर्चुअल मीटिंग के जरिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जानी है। नगर प्रशासन की यह जिम्मेदारी होगी कि परीक्षाएं नकल विहीन और शांतिपूर्ण तरीके से कराई जाए। सभी सेंटरों पर पुलिस का कड़ा पहरा और सीसीटीवी से लैस केंद्रों की रिकॉर्डिंग को भी सुरक्षित रखा जाए। अति संवेदनशील केंद्र पर पुलिस व जिला प्रशासन विशेष तौर पर ध्यान दें। किसी भी तरह की लापरवाही और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में 123 केंद्रों पर परीक्षा कराने की तैयारियों को पूरा किया जा चुका है। इन पर 5489 कक्ष निरीक्षक परीक्षा में तैनात होंगे। जिसमें 94271 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप