जेटी, एमपीवीएम, पतंजलि ऋषिकुल, गुरुकुल मांटेसरी का परिणाम रहा शत प्रतिशत

 


-सीबीएसई के दसवीं, बारहवीं का परिणाम घोषित

प्रयागराज, 13 मई (हि.स.)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के घोषित परिणाम में जिले के विद्यालयों का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। इस दौरान जगत तारन गोल्डेन जुबिली, महर्षि पतंजलि विद्यालय, पतंजलि ऋषिकुल, गंगागुरुकुलम, गुरुकुल मांटेसरी स्कूल फाफामऊ, वाईएमसीए, पं रामचन्द्र मिश्र पब्लिक स्कूल झलवा का रिजल्ट में दबदबा रहा।

जगत तारन गोल्डेन जुबिली की प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो ने बताया कि सीबीएसई के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के घोषित रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में मान्या सिंह ने 96 और दीपक-ऋचा ने 94.17 फीसदी अंक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इण्टरमीडिएट में साक्षी सिंह ने 95.6 फीसदी अंक प्राप्त किया है।

महर्षि पतंजलि विद्यालय की प्रधानाचार्या अल्पना डे ने बताया कि रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में शान्वी सिंह ने 97.33, मयंक सिंह ने 96.83 और सुतीक्ष ने 96.33 फीसदी अंक प्राप्त किया है। प्रधानाचार्या ने बताया कि इण्टर में अमीषा सिंह ने 96.6, कार्तिकेय गर्ग ने 95 और अनुश्री शुक्ल ने 94.4 फीसदी अंक प्राप्त किया।

पतंजलि ऋषिकुल के प्रधानाचार्य नित्यानंद सिंह ने बताया कि हाईस्कूल में अराध्या द्विवेदी ने 97.8, नाव्या ने 97.6 और सार्थक सिंह को 97.2 फीसदी अंक तथा इण्टर में आयुष ने 97.8, अभिनव ने 94.8 और रुद्रांश पाण्डेय ने 94, फीसदी अंक प्राप्त किया।

गुरुकुल मांटेसरी स्कूल फाफामऊ शांतिपुरम की प्रधानाचार्या अमिता मिश्रा ने बताया कि हाईस्कूल में आयुष ने 97.40, माधवी ने 96.40 और प्राची ने 96.20 फीसदी अंक तथा इण्टर में अंजलि मौर्या ने 95.40, सार्थक और खुशी ने 94.40 और दिव्यांशु बरनवाल ने 94 फीसदी अंक प्राप्त किया है। पतंजलि ऋषिकुल के उर्विष रतन ने हाईस्कूल में 93.8 फीसदी अंक प्राप्त किया है।

पं. रामचन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा के प्रधानाचार्य अमित मिश्रा ने बताया कि हाईस्कूल में 93.8 और आदर्श ने 93.4 फीसदी तथा इण्टर में सात्विक गुप्ता ने 94.4 और अमन सिंह ने 94.2 फीसदी अंक प्राप्त किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्याकान्त/आकाश