बस्ती में 30 बीएलओ के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

 


बस्ती, 02 नवम्बर (हि.स.)। विधानसभा 310 में निर्वाचन के कार्यो में लापरवाही बरतने वाले 30 बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश उपजिलाधिकारी ने गुरुवार को दिया।

उपजिलाधिकारी गुलाब चन्द्र ने बताया कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यो में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। आज समीक्षा बैठक के दौरान 30 बूथ लेवल अधिकारी द्वारा विधानसभा 310 सदर में घोर लापरवाही करते हुए सर्वे कार्यो को पूरा नहीं किया गया है। 21 जुलाई, 21 अगस्त तक बी0एल0ओ0 द्वारा घर-घर सर्वे करके मतदाता सूची में दर्ज मृतक, डबल, सिफ्टेड मतदाताओं का सत्यापन होना था तथा 01 जनवरी 2024 के आधार पर निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनीरीक्षण 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जायेगी। निर्वाचन आयोग का यह कार्य मतदाता सूची के शुद्धिकरण करने के लिए किया जा रहा है।

घर-घर सत्यापन कार्य हर माह व्यतीत होने के पश्चात भी निम्न 30 बूथों के बीएलओ की प्रगति खराब पाई गई है। जिसमें सभी लोगों के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है तथा इनके खिलाफ बर्खास्तगी की भी कार्रवाई की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/महेन्द्र/राजेश