अमेठी में कांग्रेसी नेता एवं पूर्व एमएलसी दीपक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अमेठी, 13 मई (हि.स.)। जिले के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाने में बीती देर रात कांग्रेसी नेता एवं पूर्व एमएलसी दीपक सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह मुकदमा सुनील कुमार पुत्र बुधराम निवासी ग्राम वह पोस्ट थौरी जनपद अमेठी की तहरीर पर कांग्रेस पार्टी के नेता एवं पूर्व एमएलसी दीपक सिंह निवासी सेवई हेमगढ़ थाना मुंशीगंज और भारत कुमार सिंह प्रधानाचार्य अंबेराय इंटर कॉलेज गाज़नपुर थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक के खिलाफ 323,325, 352 और 307 जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए अमेठी पुलिस जांच में जुटी हुई है।
पीड़ित सुनील कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए लिखा है कि 12 मई 2024 को शाम 5:30 बजे के करीब थौरी चौराहे पर स्थित चाय की दुकान पर वादी चाय पी रहा था, तभी गाड़ी से पहुंचे अमेठी जनपद के शाहगंज विकास क्षेत्र अंतर्गत सेवई हेमगढ़ निवासी पूर्व एमएलसी दीपक सिंह पुत्र स्वर्गीय राजकरन सिंह ने गाड़ी से उतरकर ललकारते हुए जान से मारने की नीयत से मेरे ऊपर हमला कर दिया और लात के बूट से गिराकर बर्बरता पूर्वक पीटने लगे। जिससे मेरे नाक की हड्डी टूट गई और आंख भी फूटने से बच गई। कुछ देर तक प्रार्थी को कुछ दिखाई नहीं पड़ा तब तक दीपक सिंह के ललकारने पर मुसाफिरखाना विकास क्षेत्र के शादीपुर निवासी भरत कुमार सिंह प्रधानाचार्य अंबेराय इंटर कॉलेज गाजनपुर ने गले पर पैर रखकर गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। मुझे पिटता हुआ देखकर मुझे बचाने दौड़े गांव के ही निवासी अभिषेक मौर्य और संजय सिंह सहित अन्य लोगों के दौड़ने पर यह लोग अपने दो अज्ञात साथियों के साथ अभिषेक मौर्य को पीटते हुए भाग गए।
कांग्रेस पार्टी के नेता दीपक सिंह के खिलाफ तहरीर देने वाला व्यक्ति सुनील कुमार भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। इस घटना के बाद भाजपा और कांग्रेस पार्टी दोनों खेमे में सरगर्मी बढ़ गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/लोकेश त्रिपाठी/राजेश