बागेश्वर धाम जा रहे श्रद्धालुओं की कार टकराई, 5 घायल

 


जालौन, 6 अप्रैल (हि.स.)। शनिवार दोपहर को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जालौन कोतवाली क्षेत्र से एक तेज रफ्तार कार औरैया से हमीरपुर की ओर जा रही थी। कार जब छिरिया सलेमपुर के समीप पहुंची तभी अचानक एक जानवर आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई और कार सवार पदम सिंह , दीपक सिंह, अजय कुमार व जितेंद्र सिंह सहित पांच लोग जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया । कार सवारों ने बताया कि वे लोग नोएडा के रहने वाले हैं और बागेश्वर धाम दर्शन करने जा रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम