अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, धूं-धूं कर जली, पांच घायल
झांसी,18 जून (हि.स.)। पूंछ थाना क्षेत्र में ग्राम सिकन्दरा नेशनल हाइवे पर मंगलवार को एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इसके बाद कार में आग लग गई। गनीमत यह रही कि आसपास मौजूद लोगों ने उसमें सवार लोगों पहले ही कार से बाहर निकाल लिया।
सिकन्दरा ग्राम नेशनल हाइवे पर एक कार उरई से झांसी की ओर आ रही थी। रोड वन वे होने के कारण एक ही साइड में दोनों ओर से वाहन आ-जा रहे थे। तभी अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार को खाई में गिरता देख आसपास जानवर चरा रहे चरवाहे मौके पर पहुंचे। थाना पूंछ पुलिस की गाड़ी भी घटना स्थल पर पहुंच गई और बचाव कार्य में लग गयी। जैसे ही सभी कार सवारों को उसमें से बाहर निकाला जा रहा था तभी अचानक कार में आग लग गई।
कार में सवार सौरभ सिंह पुत्र श्याम कुमार उरई, एसबी सिंह पुत्र जय प्रकाश लखनऊ, तिरसा, अलका, सोनल, घायल हो गए। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। साथ ही घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोंठ भेज दिया गया। बताया गया कि कार सवार सभी लोग उरई से झांसी अपने रिश्तेदार के यहां किसी कार्यक्रम में सम्मलित होने के लिए जा रहे थे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/मोहित