सड़क हादसे में कार चालक की मौत

 


कानपुर, 26 मई (हि.स.)। गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में कार चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नजदीक के अस्पताल मे चालक को भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मिले दस्तावेजों के आधार परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।

डीसीपी साउथ रवीन्द्र कुमार ने रविवार को बताया कि डायल 112 के माध्यम से सूचना मिली कि गोविन्द नगर थाना क्षेत्र में एक कार का अज्ञात वाहन से एक्सीडेंट हो गया है। कार क्षतिग्रस्त हो गई है और चालक अपनी सीट में बेहोशी की हालत में बैठा है। इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल चालक को एंबुलेंस के माध्यम से हैलट अस्पताल भिजवाया, जहां पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक कार चालक के पास मिले दस्तावेजों से उसकी पहचान मयंक शुक्ला एचआईजी 295 रतनलाल नगर थाना पनकी कानपुर के रुप में हुई। इस पर परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से मिली तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश