ट्रक की टक्कर से कार डिवाइडर से टकराई, दम्पति घायल
वाराणसी,13 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद के रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहनसराय हाइवे पर बुधवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार हाइवे के मध्य बने डिवाइडर से टकरा कर क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दम्पति घायल हो गए। दोनों को निकट के अस्पताल में पहुंचाया गया।
भदोही स्थित इंदिरा मिल चौराहा निवासी अजय जायसवाल अपनी बीमार पत्नी प्रतिभा जायसवाल को लेकर कार से भदवर रोहनिया स्थित हेरिटेज हॉस्पिटल दवा दिलाने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही कार मोहन सराय हाइवे स्थित चौराहे पर पहुंची तभी अचानक पीछे से आ रही ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया। घायल दम्पति को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित