बस्ती के पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया
Dec 11, 2023, 14:51 IST
बस्ती, 11 दिसम्बर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने सोमवार को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने के मामले में चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना वाल्टरगंज में तैनात उपनिरीक्षक लक्ष्मीनारायन मिश्र, अरविन्द कुमार राय, मुख्य आरक्षी विनोद यादव, आरक्षी अभिमन्यु शर्मा को निलंबित किया है। यह कार्रवाई अपने बीट क्षेत्र में चोरी की घटनाओं व रात में गस्त के अपने पदीय कर्तव्यों के प्रति उदासीनता, लापरवाही को लेकर की गई है। क्षेत्राधिकारी हरैया को इस प्रकरण की जांच सौंपी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/दीपक/दिलीप