प्रदेश भर से आए अभ्यर्थियों का पिकअप भवन पर धरना

 


लखनऊ, 24 सितंबर (हि.स.)। लखनऊ के गोमतीनगर स्थित पिकअप भवन कार्यालय के सामने प्रदेशभर से आए जूनियर अस्सिटेंट अभ्यर्थियों ने धरना दिया। अभ्यर्थी लंबित भर्तियों की परीक्षा तिथि जारी करने की मांग कर रहे हैं। वहां पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। पुलिसकर्मी अभ्यर्थियों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।

अभ्यर्थियों ने कहा कि जूनियर अस्सिटेंट 1262 पद के लिए 2021 में विज्ञापन निकला। फार्म अप्लाई 2022 में रिजल्ट 2024 में टाइपिंग डेट, रिजल्ट व ज्वाइनिंग का अभी तक कुछ पता नहीं है। धरना दे रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है। सरकार मानसिक प्रताड़नता बंद करे और टाइपिंग डेट जारी करें। आखिर हम लोग इंतजार करें तो कब तक। परिणाम आने के बाद 8 महीने का समय बीत चुका है, पर अभी परीक्षा की कोई तिथि सम्बन्धी नोटिस नहीं आई है और ना ही आने के अभी कोई आसार नजर आ रहें हैं। इसके साथ ही अभी टंकण परीक्षा के बाद अभिलेख सत्यापन की प्रक्रिया भी होनी है।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन