लोस चुनाव : अंतिम दिन उम्मीदवारों ने प्रचार में झोंकी ताकत, निकाले रोड शो
मेरठ, 24 अप्रैल (हि.स.)। दूसरे चरण के 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए बुधवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का समाप्त हो गया। प्रचार के अंतिम दिन उम्मीदवारों ने पूरी ताकत झोंक दी। मेरठ में भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल, सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा ने रोड शो निकाला तो बसपा उम्मीदवार देवव्रत त्यागी ने भी धुआंधार प्रचार किया।
लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान होगा। इसके लिए बुधवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन रहा। शाम पांच बजे तक सभी उम्मीदवारों ने धुआंधार चुनाव प्रचार किया और मतदाताओं को अपनी ओर लुभाने का प्रयास किया। मेरठ-हापुड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने भाजपा के दिग्गज नेताओं के साथ रोड शो निकाला। एक बड़े वाहन पर अरुण गोविल अपनी पत्नी श्रीलेखा गोविल, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सांसद कांता कर्दम, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, भाजपा के महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन रितुराज सवार थे। यह रोड शो बच्चा पार्क से शुरू होकर भारत माता चौक से आबूलेन, फव्वारा चौक से थानेश्वर चौक, स्वराज पथ, थाना सदर बाजार के सामने से होता हुआ बिल्वेश्वर मंदिर पर समाप्त हुआ।
सपा उम्मीदवार सुनीता वर्मा ने भी शहर में रोड शो निकाल कर धुआंधार प्रचार किया। उनके साथ पूर्व विधायक योगेश वर्मा, शहर विधायक रफीक अंसारी, सपा महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, परविंदर सिंह ईशू, जिलाध्यक्ष विपिन चौधरी आदि रहे। इस दौरान उन्होंने लोगों से वोट देने की अपील की। बसपा उम्मीदवार देववत्र त्यागी ने भी अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार प्रचार किया। उनके साथ पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी, सुनील त्यागी, बसपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पाल, देवेश त्यागी आदि रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित