राज्यपाल के आगमन को लेकर कैबिनेट मंत्री ने की तैयारियों की समीक्षा

 


मीरजापुर, 01 मार्च (हि.स.)। कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने दो मार्च को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जनपद आगमन को लेकर राजकीय पॉलिटेक्निक बथुआ में अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारियो की समीक्षा की।

उन्होंने लाभार्थियों के वितरण के संबंध में एवं उनके आने-जाने, बैठने आदि व्यवस्थाओं के बारे में बिंदुवार जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) शिव प्रताप शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला महामंत्री हरिशंकर पटेल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित