मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू
Dec 4, 2023, 13:28 IST
देहरादून, 04 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार दोपहर सचिवालय के विश्वकर्मा भवन में स्थित वीर चन्द्रसिंह गढ़वाली ’सभागार’ (पंचम तल) में मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कई अहमद प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है।
इसमें कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, रेखा आर्य मौजूद हैं जबकि मंत्री सौरभ बहुगुणा वर्चुअल के माध्यम से जुड़ने वाले हैं।बताया जा रहा है कि इन्वेस्टर्स समिट, यूसीसी के साथ साथ कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज