योगी के नेतृत्व में विपक्ष का निगेटिव नेरिटव ध्वस्त हुआ : ब्रजेश पाठक 

 


लखनऊ, 23 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विपक्ष का निगेटिव नेरिटव ध्वस्त हुआ है। उपचुनाव में भाजपा को विजय आशीर्वाद देने के लिए जनता का हृदय से अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपचुनाव में भाजपा की जीत सबका साथ-सबका विकास और सबके विश्वास की नीति की जीत है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश की जनता का भरोसा जीतने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार की गरीब कल्याण की योजनाओं तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ के नेतृत्व में सुशासन की जीत है।

जनता ने मोदी- योगी के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में साढ़े सात साल के डबल इंजन की सरकार के रिपोर्ट कार्ड पर जनता ने अपने आशीर्वाद व मत से मुहर लगायी है। प्रदेश की जनता ने नरेंद्र मोदी- योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त किया है। साढ़े सात सालों में प्रदेश में कानून का शासन स्थापित हुआ है, ग़रीब कल्याण का कार्यक्रम समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुँचा है,प्रदेश में निवेश का माहौल बना, मूलभूत सुविधाओं का विकास हुआ, नौजवानों को पारदर्शी तरीक़े से सरकारी क्षेत्र में रोजगार मिला निजी क्षेत्र में भी रोजगार का सृजन हुआ। अपराधी-माफिया- दंगाइयों का उन्मूलन हुआ। वही लोकसभा चुनाव में कुछ सीटें ज़्यादा जीत लेने पर सपा अहंकार में थी, अखिलेश यादव खुलकर बलात्कारी/ अपराधी / जाली नोटों के धंधे बाजों के साथ खड़े हुए । दंगाइयों को संरक्षण दे रहे थे । जनता ने वोट के चोट से अखिलेश यादव को सबक सिखाया है । संदेश साफ़ है प्रदेश की जनता को विकास पसंद है ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन