स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से रिक्त हुई एमएलसी सीट पर होगा उप चुनाव, तिथि घोषित

 


- 12 जुलाई को होगा मतदान, 06 जुलाई 2028 तक था कार्यकाल

लखनऊ, 18 जून (हि.स.)। निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चार राज्यों में विधान परिषद की पांच रिक्तियों को भरने की तिथि घोषित कर दिया है। इसमें उत्तर प्रदेश की वह रिक्त सीट भी शामिल है जो सपा नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने समय से पहले इस्तीफा दे दिया था। इस सीट पर होने वाले उप चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है और मतदान एवं मतगणना 12 जुलाई को होगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्यों के जरिये निर्वाचित उत्तर प्रदेश विधान परिषद की एक रिक्त सीट के लिए उप चुनाव का कार्यक्रम जारी हो गया है। यह सीट सपा नेता रहे स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा दिये जाने से रिक्त हुई है। हालांकि उनका कार्यकाल 06 जुलाई 2028 तक था और उन्होंने 20 फरवरी 2024 को त्यागपत्र दे दिया था। इसलिए इस सीट पर उप निर्वाचन कराया जा रहा है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 जून 2024 मंगलवार को नाम निर्देशन की अधिसूचना जारी की जायेगी। 02 जुलाई 2024 मंगलवार को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि है। 03 जुलाई 2024 बुधवार को नाम निर्देशनों की जांच की जायेगी। 05 जुलाई, 2024 शुक्रवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी। 12 जुलाई 2024 शुक्रवार को मतदान पूर्वाह्न 09 बजे से 04 बजे तक कराया जायेगा। इसके बाद उसी दिन सायं 05 बजे से मतगणना की जायेगी। 16 जुलाई 2024 दिन मंगलवार से पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश