जालौन सांसद को काले झंडे दिखाने जा रहे बुनिमो को थाने में बैठाया

 






















झांसी, 31 अक्टूबर(हि. स.)। लोकसभा में सांसद भानू प्रताप वर्मा द्वारा राज्य निर्माण का मुद्दा न उठाये जाने पर बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के कार्यकर्ता काले झंडे दिखाने के लिए जालौन जा रहे थे। बड़ागांव पुलिस ने सभी को रोक कर थाने में बैठा लिया और दोपहर बाद छोड़ दिया।

मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने सात जनपदों क्रमशः झांसी, बाँदा, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकूट एवं महोबा को मिलाकर बुन्देलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह, पन्ना, दतिया एवं निवाड़ी को मिलाकर बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण का गठन किया है। इन्हीं जिलों को बुन्देलखंड मानकर केंद्र सरकार ने बुन्देलखंड पैकेज दिया था। इन क्षेत्रों के साथ लहार, पिछोर, करेरा, गोहांड, चंदेरी, गंजबासौदा, कटनी, सतना का चित्रकूट आदि क्षेत्रों को जोड़कर अखंड बुन्देलखंड राज्य का निर्माण किया जाना चाहिए।

महोबा-हमीरपुर सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल द्वारा प्रथक अखण्ड बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए संसद में रखा गया प्राइवेट बिल को शीघ्र कैबिनेट की मंजूरी दी जाए जिससे राज्य निर्माण की प्रक्रिया साकार रूप लेना प्रारम्भ कर दे। हमीरपुर सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने लोक सभा में प्राइवेट मेंबर बिल रखा एवं सात बार आवाज़ उठाई पर अन्य आठों सांसद मौन धारण किये रहे। जिन सांसदों ने लोक सभा में राज्य निर्माण की बात नहीं रखी है, उनके पुतले फूंके जाने एवं काले झंडे दिखाने की घोषणा की गयी थी। सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री को काला झंडा दिखाने जालौन जाते समय थाना बड़ा गांव ने मोर्चा के योद्धाओं को रोक लिया। दोपहर बाद कार्यकर्ताओं ने छोड़ दिया है।

गिरफ्तार होने वालो में मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय रघुराज शर्मा, कुंवर बहादुर आदिम, संतोष द्विवेदी, प्रदीप झा, रामजी सिंह जादौन,अरुण रायकवार, शंकर रायकवार आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दिलीप