बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को मिली आईईसी की 3.5 स्टार रेटिंग
- उद्यमिता, नवाचार, कौशल विकास और स्टार्टअप्स में बेहतर करने के लिए दी जाती है रेटिंग
झांसी,18 नवंबर (हि.स.)। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत इंस्टिट्यूशनस इन्नोवेशन काउंसिल की स्थापना 2021 में की गई थी । यह संस्था भारत में उद्यमिता, नवाचार, कौशल विकास एवं स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने का कार्य करती है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को लगातार दूसरी बार 5 में से 3.5 रेटिंग प्राप्त हुई है। उत्तर प्रदेश में कुल दो राज्य विश्वविद्यालय है जिसे 3.5 की रेटिंग प्राप्त हुई है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय उनमें से एक है।
कुलपति बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रो. मुकेश पाण्डेय ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार आर्थिक क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रही है। हम आज विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य की प्राप्ति तभी हो सकेगी जब हम अधिक से अधिक यूनिकॉर्न और स्टार्टअप स्थापित कर लाखों करोड़ों युवाओं को कौशल विकास आधारित रोजगार उपलब्ध करा सके। इसके लिए उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत सकारात्मक परिवर्तन किया गया है। आज उच्च शिक्षण संस्थान केवल डिग्री प्रदान करने के केंद्र नहीं रह गए हैं बल्कि युवाओं में उद्यमिता और नवाचार का संचार कर रहे हैं। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
आईईसी की निदेशक प्रोफेसर अपर्णा राज ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय लगातार 3 वर्षों से आईईसी से जुड़ा हुआ है। इस बार सबसे उच्च रेटिंग चार दी गई है ऐसे में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा 3.5 रेटिंग प्राप्त करना निश्चित ही इस क्षेत्र में हमारे किए गए कार्यों की सराहना है। इसका सारा श्रेय बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों को एवं छात्रों को जाता है।
इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद, परिक्षा नियंत्रक राज बहादुर, शोध सेल निदेशक प्रो. एसपी सिंह, कला संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर मुन्ना तिवारी, डॉ विनीत कुमार, डाॅ ऋतु सिंह, डॉ अनु सिंगला, डॉ कौशल त्रिपाठी, डॉ राजेश पांडे, डॉ राहुल शुक्ला, डॉ लवकुश द्विवेदी, इं सादिक खान, डॉ संजीव श्रीवास्तव, डॉ नेहा मिश्रा, डॉ शिल्पा मिश्रा, डॉ शुभांग निगम, डॉ प्रणव भार्गव, डॉ मेहता जायसवाल डॉ अभिषेक जोशी, मुकुल खरे, अंजली श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित