राजस्थान की तर्ज पर बुंदेलखंड की धरोहर होगी विकसित : पर्यटन मंत्री

 


बुंदेलखंड के पर्यटन को विकास की गति देने को 78 हजार करोड़ के कार्य

झांसी, 27 सितंबर (हि.स.)। विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित पर्यटन प्रदर्शनी का शुभारंभ करने शुक्रवार को झांसी आए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि राजस्थान की तर्ज पर बुंदेलखंड की धरोहर खासतौर पर किलों को विकसित किया जायेगा। वहां शहनाई बजेंगी और उन्होंने बड़े आयोजन भी होंगे।

शुक्रवार को पंडित दीनदयाल सभागार में विश्व पर्यटन दिवस पर आयोजित प्रदर्शनी का शुभारंभ करने झांसी आए उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार लगातार भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही कर रही है। सरकारी और गैर सरकारी किसी भी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले भू माफिया को बख्शा नहीं जाएगा।

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के पर्यटन को विकास की गति देने के लिए 78 हजार करोड़ से कार्य कराया जा रहा है। साथ ही बुंदेलखंड में स्थापित बावड़ी, कुआं व खासतौर पर किले इन धरोहर को भी विकसित करने के लिए टेंडर दिया जाएगा,जल्द ही इन्हें विकसित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड और झांसी के ऐतिहासिक दुर्ग को भी जिस प्रकार राजस्थान में बाहरी सैलानियों द्वारा आकर मांगलिक कार्यक्रम, बड़े आयोजन किए जाते हैं,उसी प्रकार यहां भी ऐसे ही आयोजन जल्द ही होंगे। इसके लिए यहां कार्य कराया जा रहा है। जिससे विदेशी लोग व सैलानी यहां आए तो उनके किले में दस से पंद्रह दिन रुकने, खाने पीने आदि घर जैसे माहौल मिलने की सुविधा होगी। इस दौरान सदर विधायक रवि शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया