बुंदेली समाज ने उठाई खजुराहो लखनऊ इंटरसिटी चलाने की मांग

 


महोबा, 16 जून (हि.स.)। खजुराहो से लखनऊ जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने की मांग ने फिर जोर पकड़ लिया है। इस बार बुंदेली समाज ने नयी मुहिम छेड़ते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को चिट्ठी लिखी है और कहा कि यदि वर्षों पुरानी इस मांग पर रेल मंत्रालय ध्यान नहीं देता तो वह एक जुलाई से वृहद पोस्टकार्ड अभियान शुरू करेगा।

बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर बुंदेलखंडी ने बताया कि बड़ी विडंबना है कि विश्व प्रसिद्ध पर्यटन क्षेत्र खजुराहो से दिल्ली, मुंबई, हावड़ा, अहमदाबाद, जयपुर जाने के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध है जबकि मात्र 300 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने के लिए कोई ट्रेन सुविधा उपलब्ध नहीं है। बस से लखनऊ जाने में रास्ते में इतना जाम झेलना पड़ता है कि ये सफर बहुत कष्टकारी हो जाता है। बांदा से लखनऊ के लिए ट्रेन सुविधा जरूर उपलब्ध है, लेकिन उसकी टाइमिंग बहुत खराब है। लोग बस से लखनऊ की यात्रा करने को मजबूर हैं।

हमीरपुर महोबा लोकसभा से सपा से चुनाव जीते नवनिर्वाचित सांसद अजेन्द्र सिंह राजपूत से भी अपील की है कि आगामी 24 जून से शुरू हो रहे संसद सत्र में वह पहली मांग यही उठाएं और सरकार का ध्यान आकृष्ट करें। यदि उसके बाद भी खजुराहो से लखनऊ के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस चालू नहीं होती तो बुंदेली समाज के लोग एक जुलाई से रेलमंत्री के नाम पोस्टकार्ड अभियान शुरू करेंगे। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने भी वांया खजुराहो होकर भोपाल से लखनऊ तक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की मांग की थी लेकिन हुआ अब तक कुछ नहीं है।

लंबे समय से हो रही मांग

बुंदेलखंड के खजुराहो और जिले के जो लोग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ यात्रा करना चाहते हैं, वह या तो बस से यात्रा करते हैं या फिर बांदा पहुंचकर ट्रेन पकड़ते हैं। लोगों को अधिक समय खर्च करना पड़ता है और साथ ही अन्य परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है। लंबे समय से बुंदेलों के द्वारा खजुराहो से महोबा होते हुए सीधे लखनऊ के लिए ट्रेन चलाने की मांग की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेंद्र/राजेश