बुलंदशहर रेलवे स्टेशन और खुर्जा स्टेशन के मध्य 26 से 28 मई तक रहेगा ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लाक
- ब्लाक से पांच रेलगाड़ियां होंगी प्रभावित, 4 ट्रेनें निरस्त रहेंगी और 1 ट्रेन को रिसड्यूलिंग किया जाएगा
मुरादाबाद, 23 मई (हि.स.)। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि मंडल के हापुड़-खुर्जा शहर रेल खंड में बुलंदशहर स्टेशन यार्ड-खुर्जा शहर स्टेशन के मध्य 26 मई से 28 मई तक विकास सम्बन्धी मरम्मत कार्य हेतु ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लाक लिया जाएगा, जिस कारण मंडल में संचालित होने वाली पांच रेलगाड़ियाँ प्रभावित रहेंगी, इसमें चार ट्रेनें निरस्त रहेंगी और एक ट्रेन को रिसड्यूलिंग किया जाएगा।
सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 04280 (मेरठ शहर–खुर्जा) जेसीओ 27 मई एवं 28 मई को निरस्त रहेगी। रेलगाड़ी संख्या 04281 ( खुर्जा - मेरठ शहर ) जेसीओ दिनांक 27 मई एवं 28 मई को, रेलगाड़ी संख्या 04282 ( मेरठ शहर - खुर्जा ) जेसीओ दिनांक 27 मई एवं 28 मई को, गाड़ी संख्या 04279 ( खुर्जा - मेरठ शहर ) जेसीओ 28 मई एवं 29 मई को निरस्त रहेगी।
उन्होंने आगे बताया कि रिसड्यूलिंग ट्रेन में रेलगाड़ी संख्या 14164 (मेरठ शहर–सूबेदारगंज) जेसीओ 28 मई को मेरठ शहर स्टेशन से 300 मिनट विलम्ब से संचालित किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/राजेश