मकान में भीषण आग लगने से भवन स्वामी की मौत, इलाके में हड़कम्प
प्रयागराज, 11 नवम्बर (हि.स.)। शनिवार को बहादुरगंज चौधरी मार्केट की चार मंजिला इमारत में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया। बाजार में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस के साथ दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। बिल्डिंग में फंसे तीन लोगों को दमकल कर्मियों ने निकाला, जबकि मकान मालिक की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
उक्त मकान विनोद केसरवानी का है, जिसमें नीचे के फ्लोर पर डिस्पोजल, कागज, पत्तल, दोना आदि का गोदाम था। ऊपर वह परिवार समेत रहते थे। घटना के बाद विनोद केसरवानी को सदमा लगने से दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। घनी आबादी होने के कारण आस-पास के मकानों को भी खाली करा लिया गया।
चीफ फायर ऑफिसर आरके पांडेय ने बताया कि आग बतासा मंडी, बहादुरगंज स्थित मकान में लगी थी। आग नीचे से शॉर्ट सर्किट से लगी और धीरे-धीरे ऊपर तक फैल गई है। पूरे मकान में ज्वलनशील पदार्थ भी रखे थे। नीचे गोदाम था और परिवार सेकेंड फ्लोर पर रहता है। सीढ़ी भी आग के चपेट में थी। ऐसे में परिवार के लोग नीचे नहीं उतर पा रहे थे।
विनोद केसरवानी के बेटे राजू केसरवानी ने बताया कि मेरे पिता हाई ब्लड प्रेशर के मरीज थे, जिनकी स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में मौत हो गई है। जिस समय आग लगी राजू केसरवानी बाहर था।
डीसीपी नगर दीपक भूकर ने कहा कि आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि तीन लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया। लेकिन विनोद केसरवानी की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस अपनी विधिक कार्यवाही कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण