उप्र की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर की ओर ले जाने वाला साबित होगा बजट : नरेन्द्र कश्यप
- पिछड़े व दिव्यांगजनों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने वाला बजट
लखनऊ, 05 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेन्द्र कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 7 लाख 36 हजार 437 करोड़ 71 लाख रुपये के बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था को वन ट्रिलियन डालर की ओर ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा। रामराज्य की दिशा में किए जा रहे प्रयास भी बजट के माध्यम से सफल होंगे।
उन्होंने कहा कि इस बजट में युवाओं से लेकर बेरोजगारों, किसानों से लेकर गरीब और महिलाओं से लेकर सरकारी तंत्र को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया है। बेहतरीन बजट के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, विधानसभा अध्यक्ष और वित्त मंत्री से लेकर पूरे सदन को धन्यवाद दिया है।
मंत्री कश्यप ने कहा कि बजट में अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना के लिए 2475 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना के लिए 200 करोड़, पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 35 करोड़, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं के छात्रावास निर्माण के लिए लगभग 22 करोड़, दिव्यांग पेंशन योजना के लिए 1170 करोड़, कुष्ठावस्था पेंशन योजना के लिए 42 करोड़ रुपये प्रस्तावित है। कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण अनुदान योजना के अंतर्गत लगभग 49 हजार दिव्यांगजनों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य है।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/दीपक/मोहित