मध्य भारत को मजबूत करने वाला बजट : : शशांक मणि

 


देवरिया, 30 जुलाई (हि.स.)। देवरिया से पहली बार सांसद के रूप में चुन कर गए शशांक मणि त्रिपाठी ने बजट पर चर्चा के दौरान देवरिया के छोटे उद्यमियों का नाम लेते हुए मुद्रा लोन की प्रशंसा किया। उन्होंने कहा कि यह देवरिया जैसे छोटे शहरों में मालती यादव जैसे छोटे और महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने वाला बजट है।

उन्होंने कहा कि यह मध्य भारत की एक बड़ी आबादी को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने वाला बजट है। आने वाले 5 सालों में भारत, देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने इस प्रयास को नया पंख देने वाले इस बजट का मैं समर्थन करता हूं । उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक स्वस्थ और समावेशी बजट प्रस्तुत करने के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह बजट सबके प्रयास को प्रोत्साहित करने वाला तथा देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला बजट है, इससे देवरिया जैसे टीयर 2 और टियर 3 जिलों का तेजी से विकास होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश