बजट संतुलित हैं और भारत के विकास का खाका खींचेगा : डा. राजीव कुमार
मुरादाबाद, 26 जुलाई (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में शुक्रवार को एमडीए कालोनी स्थित टैली अकेडमी में बजट पर चर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं प्रदीप शर्मा द्वारा स्वदेशी गीत से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डा. राजीव कुमार ने बजट पर विचार रखते हुए कहा कि बजट संतुलित हैं और भारत के विकास का खाका खींचता है। सभी के लिए बजट में कुछ ना कुछ है।
टैली इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर सीए डा. अभिनव अग्रवाल ने टैक्सेशन पर विचार रखते हुए कहा कि भारत में 140 करोड़ में से मात्र 8 करोड लोग इनकम टैक्स देते हैं । जिसमें से एक करोड़ से अधिक इनकम बताने वाले मात्र 97 हजार हैं। जिससे साफ है, लोग इनकम टैक्स अपनी इनकम कम दर्शाते हैं। सरकार को टैक्स का दायरा बढ़ाना होगा अन्यथा वेतन भोगी लोग ही पिसते रहेंगे।
प्रांत संयोजक कपिल नारंग, प्रांत सह संपर्क प्रमुख डा एके अग्रवाल, महिला सह महानगर प्रमुख नीलम जैन आदि ने संबोधित किया। सीए हिमांशु मेहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन विभाग संयोजक प्रशांत शर्मा एवं संयोजन महानगर महिला प्रमुख मीनू अरोड़ा ने किया। कार्यक्रम में डा. राजेश अग्रवाल, सीए आदित्य एवं इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्रा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा