बसपा संसदीय दल के पूर्व नेता गिरीश चंद्र जाटव बने पश्चिम उप्र के प्रभारी

 














मुरादाबाद, 09 जून (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) संसदीय दल के पूर्व नेता और महानगर निवासी गिरीश चंद्र जाटव को बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया है। गिरीश चंद्र हाल ही सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में बसपा के सिम्बल पर प्रदेश की बुलंदशहर लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव लड़े थे और तीसरे नम्बर पर रहे।

चंदौसी से विधायक रहे गिरीश चंद्र जाटव वर्ष 2019 में बसपा के सिम्बल पर बिजनौर जनपद की नगीना लोकसभा सीट से चुनाव जीते थे। बसपा सुप्रीमो ने गिरीश चंद्र को बसपा संसदीय दल का नेता बनाया था। हाल ही सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में गिरीश चंद्र जाटव बुलंदशहर लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़े थे। जहां भाजपा उम्मीदवार डा. भोला सिंह ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की। गिरीश चंद्र को 117424 मत मिले और वह तीसरे स्थान पर रहे। मायावती ने उनका ओहदा बढ़ाते हुए उन्हें पश्चिम यूपी का प्रभारी बनाया है। बसपा मुरादाबाद के जिलाध्यक्ष डा.सुनील आजाद एडवोकेट सहित बसपा पदाधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश