तकिया वाली मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद बसपा प्रत्याशी का प्रचार

 


लखनऊ, 26 अप्रैल(हि.स.)। लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी सरवर मलिक के लिए शुक्रवार को कैण्ट विधानसभा के बसपा कार्यकर्ताओं ने प्रचार किया। कैण्ट के कार्यकर्ताओं ने तकिया वाली मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद बसपा प्रत्याशी सरवर के लिए मतदान करने की अपील की।

बसपा के कैण्ट विधानसभा के प्रभारी करन पटेल, विधानसभा अध्यक्ष गंगाराम वर्मा, सचिव मोहम्मद राजू, स्थानीय कार्यकर्ता तारिक के साथ पार्टी कार्यकर्ता तकिया वाली मस्जिद के बाहर पहुंचे। जैसे ही नमाज पूरी हुई, उन्होंने मस्जिद में प्रवेश कर बसपा प्रत्याशी सरवर मलिक के पक्ष में प्रचार के कागज बांटते हुए मतदान की अपील की। कुछ देर तक प्रचार कागज बांटकर बसपा कार्यकर्ता वहां से आगे बढ़ गये।

बसपा प्रत्याशी के प्रचार में जुटे विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके प्रत्याशी सरवर मलिक एक मात्र मुस्लिम चेहरा है। लखनऊ में मुस्लिम वर्ग इस वक्त अपने बीच का नेता चुनना चाहते हैं। जुमे की नमाज के बाद प्रचार के कागज बांटते हुए उन्होंने बसपा प्रत्याशी को मतदान करने की अपील की तो लोगों ने बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/सियाराम