लोस चुनाव: बसपा ने 12 उम्मीदवारों के नाम तीसरी सूची जारी की
लखनऊ, 03 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने अपने 12 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की है। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव मेवालाल गौतम की ओर से बुधवार को जारी की गई सूची में नंदकिशोर पुंडीर को गाजियाबाद से, हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय को अलीगढ़, सुरेश सिंह को मथुरा से उम्मीदवार बनाया गया है।
इसी तरह डाॅ. गुलशन देव शाक्य को मैनपुरी,अंशय कालरा रॉकीजी को खीरी, अशोक कुमार पाण्डेय को उन्नाव, राजेश कुमार उर्फ मनोज प्रधान को मोहनलालगंज (एससी), सरवर मलिक को ,लखनऊ से उम्मीदवार बनाया है। वहीं, इमरान बिन जफर को कन्नौज, शुभनारायण को कौशाम्बी (एससी),डाॅ. इंदू चौधरी को लालगंज (एससी) और मनीष तिवारी को मिर्जापुर से बसपा ने मैदान में उतारा है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/सियाराम