बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र ने ली कांग्रेस की सदस्यता
लखनऊ, 11 अगस्त (हि. स.)। बहुजन समाज पार्टी से चित्रकूट विधानसभा के प्रत्याशी रहे पुष्पेन्द्र सिंह ने रविवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंच कर कांग्रेस की सदस्यता ली। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करा कर पुष्पेन्द्र की वापसी करायी।
इस मौके पर अजय राय ने पुष्पेन्द्र सिंह सहित उनके समर्थकों के गले में तिरंगा पट्टिका पहनाकर उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर सदस्यता ग्रहण करने वालों में प्रमुख रूप से वरूण कुमार सिंह, विनय सिंह चौहान, अमरेंद्र मिश्रा (मुन्ना मिश्रा), अविनाश श्रीवास्तव, अजय उपाध्याय, देवेन्द्र सिंह, कुलभूषण तिवारी, रामचरण सिंह, संजीव सिंह, शिव विशाल आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / शरद चंद्र बाजपेयी / विद्याकांत मिश्र