बसपा ने घोसी लोकसभा से बालकृष्ण चौहान को दिया टिकट
Apr 8, 2024, 18:12 IST
लखनऊ, 08 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने सोमवार को घोसी सीट से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान को उम्मीदवार बनाया है। दो दिन पहले ही वह कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे।
बसपा ने पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान पर भरोसा जताते हुए घोसी सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उनका मुकाबला घोसी सीट पर एनडीए उम्मीदवार ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर से है। जबकि सपा ने इस सीट पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजीव राय को अपना उम्मीदवार बनाया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 की लोकसभा चुनाव में वे कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/दिलीप