बसपा ने जताया मनीष पर भरोसा, मीरजापुर संसदीय क्षेत्र से बनाया उम्मीदवार

 


मीरजापुर, 28 मार्च (हि.स.)। लोकसभा की मीरजापुर संसदीय सीट से बहुजन समाज पार्टी ने मनीष तिवारी पर अपना बिश्वास जताया है। गुरुवार को भरुहना में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन यह फैसला लिया गया। मंडल प्रभारी अमरेंद्र बहादुर भारती ने एलान करते हुए कहा कि बहन मायावती के निर्देश पर फैसला लिया गया।

लोकसभा की मीरजापुर संसदीय सीट से बसपा ने अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी। पार्टी ने मनीष तिवारी को उम्मीदवार बनाया है। बसपा के मंडल के प्रभारी ने कहा कि बहन मायावती के निर्देश पर मनीष तिवारी को प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि मनीष पार्टी के बहुत पुराने कार्यकर्ता हैं। वो कई पदों पर काम कर चुके हैं।

मंडल प्रभारी ने कहा कि जिले में विकास कार्य न होने के कारण लोगों का पलायन हो रहा है। शिक्षा महंगी होती जा रही हैं। स्कूली फीस चार सौ गुना बढ़ गई। शिक्षा महंगी होने के कारण कमजोर वर्ग से दूर होती जा रही है।

बसपा प्रत्याशी मनीष तिवारी ने कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है और बदलाव के लिए वोट करेगी। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर लोगों को सम्मान दिलाना पार्टी का मकसद है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित