लोकसभा सीट सहारनपुर से माजिद अली बसपा के उम्मीदवार घोषित

 


सहारनपुर, 24 मार्च (हि.स.)। लोकसभा सीट सहारनपुर से माजिद अली बसपा के उम्मीदवार होंगे। पार्टी नेतृत्व ने कैराना से श्रीपाल राणा के साथ ही सहारनपुर से माजिद अली के नाम पर फाइनल मुहर लगा दी है। पश्चिमी यूपी प्रभारी व वरिष्ठ बसपा नेता शमशुद्दीन राइन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि सहारनपुर से माजिद अली बसपा प्रत्याशी होंगे।

माजिद अली की अभी करीब तीन माह पहले ही बसपा में वापसी हुई थी। वर्तमान बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान को हटाकर माजिद अली को लोकसभा प्रभारी बनाया गया था। तभी से माना जा रहा है कि इस बार लोकसभा चुनाव में माजिद ही प्रत्याशी होंगे। अब पश्चिमी यूपी प्रभारी व वरिष्ठ बसपा नेता शमशुद्दीन राइन ने भी इसकी पुष्टि कर दी है। माजिद अली जिले के हुलास अकबरपुर गांव के निवासी हैं।

माजिद अली 2009 में बसपा में शामिल हुए थे और 2017 के विधानसभा चुनावों में वह देवबंद से बसपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। लेकिन, भाजपा उम्मीदवार से उन्हें शिकस्त मिली थी। सितंबर 2021 में वह चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी(आसपा) में शामिल हो गए थे। करीब 3 माह पहले ही वह दोबारा बसपा में शामिल हुए थे। माजिद अली वर्तमान में देवबंद क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य हैं, 2016 में उनकी पत्नी तसमीम बानो जिलापंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। माजिद हाईस्कूल पास हैं और मूलरूप से कपड़े के कारोबार से जुड़े हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/मोहन त्यागी/राजेश