लोकसभा चुनाव : बसपा ने उत्तराखंड में की पांच उम्मीदवारों की घोषणा

 


लखनऊ, 26 मार्च(हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के ने लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड राज्य में पांच उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर पार्टी महासचिव मेवालाल ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट से नीम चन्द्र छुरियाल, पौड़ी गढ़वाल सीट से धीर सिंह बिष्ट, अल्मोड़ा सुरक्षित सीट से नरायण राम, नैनीताल उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से अख्तर अली माहीगिर और हरिद्वार लोकसभा सीट से जमील अहमद को उम्मीदवार बनाया गय है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दिलीप