बसपा ने भीमराव अंबेडकर को हरदोई और मिश्रिख से बीआर अहिरवार को बनाया प्रत्याशी
हरदोई,19 अप्रैल (हि.स.) काफी लंबे इंतजार के बाद बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने शुक्रवार को हरदोई व मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बहुजन समाज पार्टी ने लखनऊ मंडल के प्रभारी भीमराव अंबेडकर को हरदोई लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र से बीआर अहिरवार बसपा के उम्मीदवार होंगे।
गौरतलब है कि हरदोई एवं मिश्रिख लोकसभा सीट के लिए बसपा के प्रत्याशी घोषित नहीं हुए थे,जबकि भाजपा के प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। सपा उम्मीदवार ऊषा वर्मा भी काफी समय से जनसंपर्क कर रही हैं लेकिन बसपा अपने पत्ते खोल नहीं रही थी। अब जब नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तब बसपा ने अपने दोनों प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। एक समय था जब प्रदेश में बसपा का डंका बजता था टिकट पाने के लिए प्रत्याशी लाइन लगाए रहते थे,लेकिन अब बसपा का टिकट लेने वाला कोई नहीं है। हालात यह हैं कि अब जिला मुख्यालय पर बसपा का कार्यालय तक कहीं नहीं दिखाई पड़ रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/अम्बरीष
/राजेश