गाजियाबाद लोकसभा सीट पर बसपा ने उम्मीदवार बदला, पुंडीर लड़ेंगे चुनाव

 












गाजियाबाद,01अप्रैल(हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने सोमवार को गाजियाबाद लोकसभा से अपना उम्मीदवार बदल दिया है। पार्टी ने पूर्व में घोषित अंशय कालरा के स्थान पर नंद किशोर पुंडीर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। घोषणा के बाद श्री पुंडीर बसपा के जिला कार्यालय पहुंचे। जहां बसपा के जिला अध्यक्ष दयाराम सेन व अन्य लोगों ने उनका स्वागत किया।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली से सटी गाजियाबाद लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने पहले पंजाबी बिरादरी पर दांव खेला था, लेकिन अब सोमवार को प्रत्याशी बदलते हुए ठाकुर बिरादरी पर दांव लगाया है।नंदकिशोर पुंडीर ठाकुर बिरादरी से ताल्लुक रखते हैं। भारतीय जनता पार्टी ने ठाकुर बिरादरी के जनरल वीके सिंह का टिकट काट दिया था और उनके स्थान पर वैश्य समाज पर दावा खेलते हुए शहर विधायक अतुल गर्ग को अपना प्रत्याशी बनाया है।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली

/राजेश