हाथरस जिला महिला अस्पताल में प्रसूताओं से 1500 रुपये लेने का आरोप
हाथरस, 6 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के महिला जिला अस्पताल में प्रसव के नाम पर प्रसूताओं से धन उगाही का मामला सामने आया हैं। यहां पर प्रसव के लिए बकायदा रेट निर्धारित है। यहां तक प्रसव कक्ष से वार्ड में प्रसूताओं को लाने और ले जाने के लिए कर्मचारी तीमारदारों से पैसे लेते हैं। शनिवार को कुछ ऐसे ही प्रसूतओं ने अस्पताल में तैनात डाॅक्टर पर पैसे लेने का आरोप लगाया है।
जिला महिला अस्पताल में भर्ती नहरोई निवासी प्रसूता सुरक्षा ने आरोप लगाते हुए बताया कि सामान्य प्रसव के लिए उससे स्टॉफ नर्स ने डॉक्टर के नाम पर 1500 रुपये लिए हैं। प्रसव कक्ष से वार्ड तक लाने के लिए कर्मचारी ने उससे 50 रुपये वसूले हैं। खंदारीगढ़ी निवासी एक अन्य प्रसूता के तीमारदार कमला देवी ने भी यह आरोप लगाया है कि प्रसव के नाम पर उससे भी 1500 रुपये लिए हैं। एक प्रसूता को वार्ड तक ले जाने के लिए 100 रुपये कर्मचारी ने लिए थे। पूर्व में भी अस्पताल के कर्मचारियों पर पैसे लेने के कई आरोप लगे हैं लेकिन इनमें से अधिकांश मामलों में जिम्मेदारों ने कार्रवाई के नाम पर लीपापोती कर कन्नी काट ली है।
इस मामले में अस्पताल के सीएमएस डाॅ. दिनेश मोहन सक्सेना ने बताया कि प्रसूताओं से पैसे लेने का आरोप निराधार है। अगर किसी ने इसकी शिकायत की तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अस्पताल में सभी सुविधाएं नि:शुल्क हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / लकी शर्मा