उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य की मौजूदगी में भाजपा के दोनों प्रत्याशी एक मई को नामांकन करेंगे

 


- चन्द्रशेखर आजाद पार्क से कचहरी तक कार्यकर्ताओं का जाएगा जुलूस

प्रयागराज, 29 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी इलाहाबाद लोकसभा के प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी एवं फूलपुर लोकसभा प्रत्याशी प्रवीण पटेल अपना नामांकन 01 मई को करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सहित अन्य कई लोग उपस्थित रहेंगे।

भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र ने सोमवार को बताया कि पहली मई को चंद्रशेखर आजाद पार्क से पार्टी के दोनों प्रत्याशी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि दोनों प्रत्याशी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आजाद पार्क से कर्नलगंज, नेतराम चौराहा होते हुए कचहरी प्रधान डाकघर पहुंचेंगे। उसके बाद नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक, पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

महानगर अध्यक्ष ने बताया कि नामांकन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नामांकन को लेकर लोकसभा प्रभारी बालेंदु मणि त्रिपाठी, महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल ने बैठक कर रूपरेखा तैयार की एवं आजाद पार्क के पास स्थलीय जायजा भी लिया। जहां दोनों प्रत्याशियों एवं कार्यकर्ताओं को पहुंचना है।

मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने बताया कि नामांकन को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। वहीं, जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि सभी कार्यकर्ता 01 मई को 10 बजे चन्द्रशेखर आजाद पार्क के सामने एकत्रित होंगे, उसके बाद जुलूस कचहरी के लिए प्रस्थान करेगा।

इस अवसर पर सांसद प्रो.रीता बहुगुणा जोशी, जिला प्रभारी व काशी क्षेत्र महामंत्री सुशील त्रिपाठी, लोकसभा प्रभारी मनोज जायसवाल, लोकसभा संयोजक शिवदत्त पटेल, जिलाध्यक्ष यमुनापार विनोद प्रजापति, सभी विधायक, जनप्रतिनिधि एवं संगठन के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/मोहित