प्राण प्रतिष्ठा के दिन सभी डीजे और सजावट के सामान बुक, रामभक्त परेशान
Jan 19, 2024, 19:45 IST
हमीरपुर,19 जनवरी (हि.स.)। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को सुमेरपुर कस्बे में लोगों को हलवाई,डीजे,सजावट का सामान नहीं मिल रहा है। एडवांस बुकिंग हो जाने से कस्बे के लोग परेशान हैं।
आगामी 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रसाद आदि तैयार करने के लिए कस्बे में हलवाइयों का टोटा हो गया है। डीजे, सजावट का सामान भी लोगों को ढूंढे नहीं मिल रहा है।
सुमेरपुर कस्बे के निवासी स्पर्श गुप्ता, अजय प्रजापति, राजेश साहू,महेश कुमार, शिवम शिवहरे आदि ने बताया कि प्रसाद तैयार करने के लिए कस्बे में हलवाई नहीं मिल पा रहे हैं। सहालग का दौर होने से डीजे के अलावा साज सज्जा का सामान भी कस्बे में टोटा हो गया है। इससे राम भक्त परेशान हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज