बॉलीवुड के अभिनेता अनुपम खेर ने श्री संकट मोचन दरबार में लगाई हाजिरी
- मंदिर परिसर में चल रहे नवान्ह पाठ में नंगे पैर हुए शामिल,पोथी, व्यास एवं ब्राह्मणों से आर्शीवाद
वाराणसी,19 दिसम्बर (हि.स.)। बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर ने मंगलवार को श्री सकंट मोचन मंदिर में हाजिरी लगाई। मंदिर में विधिवत दर्शन दर्शन पूजन के बाद अभिनेता ने बजरंग बली की जय-जयकार भी लगाई। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर दर्शन पूजन की तस्वीरें शेयर की हैं।
मंदिर में दर्शन पूजन के बाद अभिनेता ने मंदिर परिसर में चल रहे नवान्ह पाठ में नंगे पैर शामिल हुए। अभिनेता ने नवान्ह पाठ कर रहे ब्राम्हणों के पास कुछ देर तक रूक कर मानस की चौपाइयां पूरे भक्ति भाव से सुनी। इसके बाद उन्होंने श्रीरामचरितमानस पोथी, व्यास एवं ब्राह्मणों के सामने सिर झुकाकर आर्शीवाद लिया।
अभिनेता ने दर्शन पूजन के बाद कहा कि मंदिर में हनुमान जी का दर्शन पूजन करने के बाद परम शांति की अनुभूति हुई। मंदिर में चल रहे नवान्ह पाठ में मानस के दोहों और चौपाइयों को सुनकर मन बेहद आनंदित हो गया। मंदिर में वैदिक ब्राम्हणों ने श्री रामचरित मानस के बालकांड के दोहे एवं चौपाई का सामूहिक पाठ किया। नवान्ह पाठ के यजमान प्रेमचंद मेहरा ने श्रीरामचरितमानस की पोथी, व्यास एवं ब्राह्मणों का पूजन कर इसकी शुरूआत की। समापन पर मानस और व्यासपीठ की आरती कर प्रसाद का वितरण कराया।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/मोहित