नाले में पड़ा मिला युवक का शव, पुलिस सीसीटीवी खंगालने में जुटी

 


फिरोजाबाद, 11 मार्च (हि.स.)। थाना उत्तर क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को एक युवक का शव नाले में पड़ा मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिए हैं।

उत्तर थाना क्षेत्र के रहना नाले में सोमवार को एक युवक का शव लोगों ने पड़ा देखा तो वह हैरान रह गए। शव देखकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। शव के नाले में पड़े होने की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव नाले के बीच में होने के कारण बुलडोजर मंगाई और बुलडोजर की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की तलाशी में पुलिस टीम को मृतक के कपड़ों से शराब के दो क्वार्टर मिले। पुलिस के अनुसार युवक के शरीर पर चोट का निशान नहीं है और न ही उसके हाथ पर कोई नाम गुदा है।

थाना प्रभारी उत्तर वैभव कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम गृह में रखवाया गया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कराए जा रहे हैं। साथ ही आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश