तीन दिन से लापता युवक का कुएं में मिला शव
Apr 18, 2024, 21:10 IST
जालौन, 18 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली उरई क्षेत्र ग्राम मंडोरा कोंच रोड स्थित पर एक युवक सूरज पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम मंडोरा कोतवाली उरई जनपद जालौन तीन दिन से लापता था। जिसका शव आज कुएं से मिला।
चौकी काशीराम कॉलोनी में लिखित लापता की सूचना पुलिस को दे दी गई थी। आज दोपहर में कुछ बच्चे गांव के बाहर खेत पर बने कुएं के पास से गुजर रहे थे, तो उन्होंने कुएं में देखा तो एक युवक तैरता हुआ दिखाई दिया। तभी गांव में सूचना आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा युवक को कुएं से निकालने की व्यवस्था की जा रही थी। बताया जा रहा है कि युवक ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी पद पर कार्यरत था। जिसकी पत्नी वंदन एवं तीन नाबालिग बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/विद्याकांत